18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग बहन हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित कलिया गिरफ्तार

कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में दो नाबालिग चचेरी बहन के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी क्रुरता पूर्वक हत्या मामले में पुलिस ने बीती रात घीसू चामा टोला के समीप छापेमारी कर हत्या का मुख्य आरोपित कलिया चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी विकास कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि […]

कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में दो नाबालिग चचेरी बहन के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी क्रुरता पूर्वक हत्या मामले में पुलिस ने बीती रात घीसू चामा टोला के समीप छापेमारी कर हत्या का मुख्य आरोपित कलिया चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी विकास कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि आठ अगस्त को दो चचेरी नाबालिग बहन के साथ अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म कर उसकी क्रुरता पूर्वक हत्या कर दी थी. अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की थी. जिस क्रम में अपराधियों ने क्रुरता का परिचय देते हुए नाबालिग की आंख एवं प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से निकाल लिया था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए मृत बच्ची के परिजन के लिखित आवेदन पर कलियां चौधरी, अर्जुन चौधरी, गोली चौधरी सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें अर्जुन चौधरी एवं गोली चौधरी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा कलियां को बुधवार की शाम छोपमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी : एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना बाबत अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घीसू चामा टोला में अपराधी कलियां की होने की सूचना प्राप्त हुई.
जानकारी मिलते ही अमदाबाद थानाध्यक्ष नरेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उक्त दियारा की चारो ओर से घेराबंदी कर दी. अपराधी को पुलिस की भनक लगते ही अपराधी फरार होने के लिए नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया. लेकिन उसी समय पुलिस ने आरोपित कलियां को दबोच लिया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया. घटना के संबंध में पूछताछ के बाद उसने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की तथा घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये. पुलिस कलिया के निशानदेही पर घटना में उपयोग की जाने वाली धारदार हथियार (कचिया)को बरामद कर लिया. पूछताछ के क्रम में घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
शादी से इनकार करने पर दिया जघन्य घटना को अंजाम
कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में बीते आठ अगस्त को दो बहनों की क्रूरतापूर्वक हत्या महज इस बात के लिए की गयी कि युवती ने कलिया के भाई से शादी करने से इनकार कर दिया था.
बार-बार उसे विवाह एवं उसके साथ संबंध बनाने के दबाब पर नाबालिग ने कुछ ऐसा जबाब दिया था कि कलिया का नाबालिग भाई ने उसे दिल से लगा लिया. जिसके बाद उन दोनों बहनों की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार कलिया के घर के कुछ सदस्य को छोड़कर पूरा परिवार ही मानों अपराधियों की श्रेणी में आता है. कलिया के एक भाई की गलत निगाह नाबालिग पर पड़ गयी थी.
वह उसके साथ विवाह एवं संबंध बनाने को आतुर था. जिसका बार-बार नाबलिग विरोध करती रहती थी. युवक से नाबालिग परेशान हो गयी तो उसने कहा कि अभी वह पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के बाद उसके माता- पिता जहां शादी करायेंगे. उनकी मर्जी से शादी करूंगी. इस बात को लेकर कलिया का भाई अपने माता-पिता से यह बात कही. जिसके बाद युवक अपने माता-पिता के साथ लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंच गये.
कम उम्र में शादी तथा उन लोगों की अपराधिक चरित्र को देखकर नाबालिग के माता-पिता सहित अन्य परिजनों ने उससे शादी से इंकार कर दिया. कहा कि अभी बच्ची के पढ़ने की उम्र है तथा वह नाबालिग भी है. अगर उसकी शादी कर देंगे तो कानूनी तौर पर वह गुनाह करेंगे. इसलिए वह फिलहाल अपनी पुत्री की शादी नहीं कर सकते. जब वह बालिग होगी तब ही उसकी शादी की सोचेंगे.
कलिया के माता पिता को नाबालिग के परिजनो के द्वारा दिया गया जवाब नागवार गुजरा. इधर, युवक ने कहा कि इसका परिणाम बहुत बुरा होगा. तुम्हारा चेहरा ऐसा कर देंगे कि तुम्हे कोई पहचान भी नहीं पायेगा तथा जब तुम्हारी मुझसे शादी नहीं होगी तो तुम्हारी शादी किसी से नहीं होने दूंगा. इसके बाद उन अपराधियों ने खेत गयी नाबालिग के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें