28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब जब्त कर तस्कर को पुलिस ने भेजा जेला

अमदाबाद : अमदाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिजेन यादव पिता देवन यादव गांव सुदाम टोला थाना रतवा जिला मालदा ने पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार में बेचने का कारोबार करता था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को […]

अमदाबाद : अमदाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिजेन यादव पिता देवन यादव गांव सुदाम टोला थाना रतवा जिला मालदा ने पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार में बेचने का कारोबार करता था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अमदाबाद थानाध्यक्ष नरेश कुमार एवं अनि अजीत कुमार राय ने थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के रामोतार कॉलोनी गांव के समीप मोहन कुपी से गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया है.

अमदाबाद थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के रतुआ थाना क्षेत्र के सुदाम टोला गांव निवासी देवन यादव का पुत्र दीजेन यादव चोरी-छिपे पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार में बेचने का कारोबार करता है.
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दिजेन यादव को विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस के 180 एमएल वाली 42 ट्रेटा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुल 7 लीटर 560 एमएल शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब के साथ गिरफ्तार दिजेन यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो गिरफ्तार
कटिहार. कोढ़ा प्रखंड के कोलाशी ओपी क्षेत्र के सलामचौक नक्कीपुर से दो शराबियों को हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस नक्कीपुर में गश्त कर रही थी.
उसी क्रम में सलाम चौक पर दो शराबियों को हंगामा करते देख पुलिस उन्हें ने पकड़कर थाने ले आयी. चिकित्सीय जांच में नशे में होने की पुष्टि पर सादलपुर रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बलराम दास एवं बैधनापुर तिनपनियां गांव निवासी तनवीर आलम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दो शराबियों को पुलिस ने भेजा जेल
कटिहार. महमूद चौक पर हंगामा कर रहे शराबी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सीय जांच में नशे में होने की पुष्टि पर गिरफ्तार धीरज कुमार पिंडा निवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक पर सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर शराबी लालू चौहान को गिरफ्तार किया. उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें