मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा व साहजा रेलवे स्टेशन के बीच रामनगर बलुआ गांव के समीम मंगलवार को कटिहार की ओर से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन संख्या 3247 कैपिटल एक्सप्रेस से सुबह करीब 9 बजे एक युवक के गिरने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
Advertisement
कैपिटल एक्सप्रेस से गिरा अज्ञात युवक, मौके पर मौत
मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा व साहजा रेलवे स्टेशन के बीच रामनगर बलुआ गांव के समीम मंगलवार को कटिहार की ओर से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन संख्या 3247 कैपिटल एक्सप्रेस से सुबह करीब 9 बजे एक युवक के गिरने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने […]
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि तेजरफ्तार ट्रेन से अचानक युवक गिरने के बाद युवक उठकर कुछ दूर आगे भी बढ़ा फिर एका- एक जमीन पर गिर गया. इसे देख लोग घटना स्थल की ओर दौड़े. युवक के करीब पहुंचे कर देखा कि उनका सर पूरी तरह फट गया है. यह देख लोगों ने घायल युवक का सिर पर कपड़ा भी बांधा.
तबतक वो जीवित था. पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने कुरेठा स्टेशन मास्टर को सुचना दिया. स्टेशन मास्टर ने उसके बात रेलवे के कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा. रेलवे कर्मचारी घटना के जगह पर पहुंच कर उसकी मौत हो जाने की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया. रेलवे कर्मचारी ने मृत युवक का तलाश किया तो कोई पहचान या परिचय पत्र उनके पास से बरामद नहीं हुआ.
उसी समय न्यू जलपाईगुड़ी की ओर आ रही अवध-असम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 5910 को स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल से बात कर ट्रेन को रोक कर मृत युवक को कटिहार भेज दिया. युवक के दाहने हाथ में एक मठिया, एक ब्रसलेट व लाल धागा बांधा था. युवक के शरीर पर आसमानी करल का सर्ट, काला जिन्स पहना था. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement