Advertisement
विवाहिता ने पारिवारिक विवाद में फंदा लगा की आत्महत्या
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रख्खा टोला में एक विवाहिता ने ससुराल वाले के प्रताड़ना से तंग होकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में […]
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रख्खा टोला में एक विवाहिता ने ससुराल वाले के प्रताड़ना से तंग होकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटना बाबत परिजन के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में हत्या के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी.
बेटी जब व्याह के लायक हो जाती है तो माता पिता की फिक्रमंद होने लगते है. वह अपनी बेटी के लिए एक से एक रिश्ते की तलाश में जुट जाते है. अपने बेटी के लिए शिक्षित, होनहार, व्यवहारिक के साथ साथ आर्थिक रूप से मजबूत या कहे तो नौकरी वाले लड़के को तलाशते है. ताकि उसकी बेटी को किसी प्रकार का दुख न हो. इसके लिए काफी रुपये भी खर्च करते है.
बावजूद जब बेटी को ससुराल में पति एवं ससुराल वालों से प्यार नहीं प्रताड़ना मिलती है तो निश्चित तौर पर पुन: वह लड़की प्यार तलाशने के लिए अपने मायके पहुंचती है. कुछ दिन यह सोचकर मायके जाती है कि संभवत: एक दिन सब कुछ ठीक हो जायेगा. लेकिन रख्खा टोला निवासी शीला के साथ कुछ ठीक नहीं हुआ. वह दो माह से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच भी वह ससुराल वाले के प्रताड़ना से मानों त्रस्त रही होगी. जिस कारण शीला ने आत्महत्या करने की ठान ली.
शादी के महज हुए थे एक वर्ष, दो माह का था बच्चा
शीला की शादी बीते 18 फरवरी 2018 को कटिहार जिले के बलरामपुर में उसके माता पिता ने बड़ी ही धूमधाम से रचाई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. इस दरम्यान शीला ने एक बच्चे को ही जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि उसके बाद शीला और उसके ससुराल पक्ष के लोगों में नही बनने लगी.
पति सहित ससुराल पक्ष के लोग बात बात पर प्रताड़ित करने लगे. जिस कारण शीला अपने घर ( मायके) आ गयी. वह दो माह से मायके में ही रह रही थी. इस बीच भी उसका उसके पति व ससुराल वालों के साथ कुछ बात विवाद हुआ. जिस आक्रोश में बीती रात शीला ने अपने कमरें में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को खंभे से उतारकर उसका पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शीला की इस कार्रवाई से परिजन सकते में है. ससुराल वाले से परेशान शीला को उसके अपने बच्चे का भी मोह नही आया और वह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुरा परिवार सकते में है.
वह अपनी बेटी के मौत का जिम्मेवार ससुराल पक्ष व मृतिका के पति पर लगा रहा है. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि इस बाबत स्थानीय थाना में मृतक के परिजन के बयान पर पति सहित अन्य ससुराल वालों के विरूद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कार बाइक की टक्कर में युवक की मौत
कुरसेला. एनएच 31 के देवीपुर समेली के बीच विषहरी स्थान के समीप सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. कुरसेला थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृत युवक के शव को थाना लाया.
बताया गया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पोस्टर्माटम के लिये कटिहार भेजा जायेगा. पुलिस ने मृत युवक का पहचान कर परिजनों को घटना का जानकारी दिया. मृतक गोतम कुमार राम (21) नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के कुमादपुर गांव का निवासी बताया गया है.
जानकारी अनुसार युवक पूर्णिया बहन के यहां से लौट कर वापस घर कुमादपुर जा रहा था. विषहरी स्थान के समीप बाइक का कार से टक्कर हो गयी. कार से टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हाईवे पर लगे जाम के बीच वाहनों के आगे निकलने के आपा धापी में बाइक सवार हादसे के चपेट में आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement