9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निक्षय मित्र दिवस पर 103 टीबी मरीजों को मिला पोषण सहयोग

निक्षय मित्र योजना की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निक्षय मित्र दिवस का आयोजन किया गया.

कटिहार. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के निक्षय मित्र योजना की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निक्षय मित्र दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर से कुल 103 टीबी मरीजों को 81 निक्षय मित्रों ने फूड बास्केट उपलब्ध कराया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निक्षय मित्रों ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की. ब्रदर्स हेल्पिंग हैंड द्वारा पांच मरीजों को डॉ अर्पणा कुमारी झा ने पांच मरीजों को मजहर ने दो, डॉ आभा कुमारी ने दो मरीजों को फूड बास्केट दिये. वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के सभी स्टाफ और सदर अस्पताल द्वारा कुल 20 मरीजों को सहयोग प्रदान किया. मौके पर डॉ अर्पणा कुमारी झा ने कहा कि टीबी मरीजों के उपचार में पोषण का विशेष महत्व है. सही आहार से ही मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. वे जल्द स्वस्थ हो पाते है. सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी ने निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र अभियान की जानकारी दी. वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के रीजनल मैनेजर कमलेश कुमार साहु ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है. इस अवसर पर संजय कुमार, चंदा रानी, प्रकाश चौधरी, आजाद, नीरज सिंह, मनीष कुमार, राजा विक्रम, गौतम ठाकुर, भोला शाह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel