भभुआ नगर.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह कड़ा कर दिया है. जिले के सभी स्टेटिक निगरानी दल (एसएसटी) चेकपोस्टों, रतवार, खजुरा, सबार, करवंदिया, सिलारी और शिकरवार पर वाहनों की जांच को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसएसटी टीमों द्वारा आने-जाने वाले हरेक वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध नकदी, शराब, हथियार या चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित किसी भी सामग्री का परिवहन न हो सके. निगरानी दल 24 घंटे सक्रिय रहकर गश्ती कर रहे हैं और सभी चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जांच प्रक्रिया की निरंतर निगरानी की जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इधर, इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी सुरक्षा व निगरानी टीमें पूर्ण सतर्कता और समन्वय के साथ कार्यरत हैं, ताकि जिले में चुनावी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

