12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व छात्र-छात्राओं ने साझा किये अपने अनुभव, दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

KAIMUR NEWS.स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रविवार को फर्स्ट ग्रैंड एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएलएड सत्र 2018-20 से लेकर 2023-25 तक के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डायट में पहली बार ग्रैंड एलुमिनी मीट का आयोजन प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रविवार को फर्स्ट ग्रैंड एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएलएड सत्र 2018-20 से लेकर 2023-25 तक के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में लगभग 80 पूर्व प्रशिक्षु शामिल हुए, जो वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका, व्यवसायी व विभिन्न कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. कार्यक्रम की शुरुआत डायट के प्राचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद अतिथियों और संस्थान के सभी व्याख्याताओं काे एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया. प्राचार्य ने कहा कि एलुमिनी मीट प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान के लिए महत्वपूर्ण पल होता है. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं को आपस में मिलने का अवसर मिलता है, जिन्हें अपने पुरानी यादें ताजा करने के साथ शिक्षा ग्रहण करने के बाद कामकाजी व पारिवारिक जिंदगी का अनुभव अपने पुराने मित्रों, सहपाठियों व गुरुजनों के साथ साझा करने का मौका मिलता है. इसके साथ ही इससे संस्था को बेहतर बनाने की भी प्रेरणा मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों और संस्थान के बीच संबंध मजबूत होते हैं. संस्थान को शैक्षिक, तकनीकी और भौतिक रूप से सुदृढ़ बनाने में मदद मिलती है. कार्यक्रम के दौरान व्याख्याताओं एवं प्रशिक्षुओं ने गीत, शेरो-शायरी व अन्य कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता डॉ राजकमल यादव ने कहा कि बिहार के डायट संस्थानों में मोहनिया पहला ऐसा संस्थान है, जहां पहली बार एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम पूर्व प्रशिक्षुओं को एक मंच पर लाकर संस्था के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है. कार्यक्रम में व्याख्याता रविंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. पूजा मिश्रा, डॉ संदीप कुमार, डॉ अनिल कुमार मिश्र, संस्थान के कर्मी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार और राशिका फिरदौस ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता सुनील कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel