12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच के लिए निकली किशोरी गायब, ढूंढने की गुहार

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के एक गांव से सुबह शौच के लिए निकली 13 वर्षीया किशोरी गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो उसके पिता चैनपुर थाना पहुंचे, जहां आवेदन देकर पुत्री को ढूंढने की गुहार लगायी है.

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के एक गांव से सुबह शौच के लिए निकली 13 वर्षीया किशोरी गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो उसके पिता चैनपुर थाना पहुंचे, जहां आवेदन देकर पुत्री को ढूंढने की गुहार लगायी है. किशोरी के पिता ने बताया कि 16 अक्टूबर की सुबह चार-साढ़े चार बजे के बीच उनकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब 3 घंटे तक वह वापस नहीं आयी तो उसकी खोजबीन शुरू की. उन्होंने बताया है कि दो दिन तक लड़की को ढूंढने पर उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच 18 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनकी लड़की मुंबई में है और उसे लड़की को ले जाने के लिए मुंबई बुलाया गया. किशोरी के पिता ने बताया कि उसके रिश्तेदार मुंबई में ही कार्य करते हैं, जिन्हें फोन पर बताये गये स्थान पर भेजा गया. इस बीच रिश्तेदारों को अलग-अलग स्थानों व अलग-अलग स्टेशनों पर बुलाकर भी उनकी पुत्री को उन लोगों ने नहीं दिया, जिसके बाद वह चैनपुर थाना पहुंचे हैं. थाने में आवेदन देते हुए उन्होंने पुत्री को ढूंढने की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद में बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel