नुआंव बाजार स्थित स्व मंगलचरण सिंह तिमुहानी के समीप की घटना प्रतिनिधि,कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार स्थित स्व मंगलचरण सिंह तिमुहानी के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी 35 वर्षीय पप्पू मुसहर बताया जाता है. जबकि, घायलों में नुआंव गांव के ही धमेंद्र कुमार, बब्लू कुमार व तेतर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पप्पू, धमेंद्र कुमार, बब्लू व तेतर चारों घर से किसी काम से नुआंव मेला की तरफ खेत गये थे और शाम के वक्त पैदल ही अपने घर लौट रहे थे, तभी नुआंव बाजार स्थित स्व मंगलचरण सिंह तिमुहानी के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल चारों लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद पप्पू मुसहर और तेतर को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद पप्पू मुसहर को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

