8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र नवरात्र को लेकर मुंडेश्वरी धाम तैयार

शीर्ष प्राचीन मंदिरों में शामिल स्थानीय प्रखंड के पवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित मुंडेश्वरी धाम में कल से चढ़ने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारी जोरों पर है. धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी सावन कुमार तथा सचिव अशोक कुमार सिंह के संयुक्त निर्देश पर न्यास कर्मी दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कई बिंदुओं पर कार्य करने में जुटे हैं.

भगवानपुर. शीर्ष प्राचीन मंदिरों में शामिल स्थानीय प्रखंड के पवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित मुंडेश्वरी धाम में कल से चढ़ने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारी जोरों पर है. धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी सावन कुमार तथा सचिव अशोक कुमार सिंह के संयुक्त निर्देश पर न्यास कर्मी दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कई बिंदुओं पर कार्य करने में जुटे हैं. वहीं, न्यास के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मुंडेश्वरी मंदिर को जाने वाले सीढ़ियों सहित पक्की सड़क दोनों रास्ते में जगह-जगह शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है. वहीं, भगवानपुर बाजार के मुंडेश्वरी गेट से लेकर सरैयां के मुंडेश्वरी गेट तक पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की गयी है. धाम परिसर में वीवीआइपी, वीआइपी तथा सामान्य टेंट की भी व्यवस्था की गयी है, जहां श्रद्धालु माता आदिशक्ति के दर्शन-पूजन के दौरान अपने-अपने जरूरत के हिसाब से ठहरते हुए विश्राम कर सकते हैं. वहीं, दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले पुरोहितों के लिए भी एक अन्य टेंट की व्यवस्था की गयी है. धाम परिसर में पहुंचने वाले थके-प्यासे आगंतुकों के लिए ठंडा पेयजल उपलब्ध करायी गया है. साथ ही दो कंट्रोल रूम तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें से एक कंट्रोल रूम धाम परिसर में रहेगा, जबकि दूसरा कंट्रोल रूम पहाड़ी के नीचे आइबी परिसर में तैयार किया जा रहा है. वहां कोई भी श्रद्धालु पहुंचकर अपनी समस्या को न्याय समिति से साझा कर सकते हैं. संबंधित श्रद्धालुओं की समस्या पर त्वरित निष्पादन किया जायेगा. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धाम परिसर में बनाये जाने वाले नियंत्रण कक्ष से पूरे दिन अनाउंसमेंट किया जायेगा. मेडिकल टीम व एंबुलेंस की भी व्यवस्था दुरूस्त न्यास कर्मी गोपाल कृष्ण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था व चोर-उचक्कों को लेकर सख्त निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या में वृद्धि की जा रही है, जहां धाम से लेकर धाम के विभिन्न हिस्सों में चप्पे-चप्पे पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों व न्यास कर्मियों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए आईबी बैरियर के पास मेडिकल टीम व एंबुलेंस की भी व्यवस्था दुरूस्त रहेगी. धार्मिक न्यास परिषद के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि टेंपों, सीएनजी, मैजिक, ट्रैक्टर आदि जैसे व्यवसायिक वाहनों को धाम पहाड़ी के चढ़ाई पर बैन लगाया गया है, ताकि धाम पहुंचने वाले पहाड़ी सड़क में जाम न लगे. वहीं, जाम से निबटने के लिए न्यास कर्मी धाम पहाड़ी के सड़क वाले हिस्से में भी जगह-जगह तैनात रहेंगे, जो वॉकी-टॉकी के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क साधते रहेंगे. धार्मिक न्यास परिषद के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि कल से आरंभ होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर देवी मंदिर व उसके पूरे परिसर के साथ-साथ धाम के सभी आवश्यक हिस्सों की साफ-सफाई के साथ सजावट की जा रही है. वहीं, तैयारियों को लेकर धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह फोन के माध्यम से न्यास पदाधिकारियों व कर्मियों से संपर्क साधते निरंतर जायजा लेते नजर आ रहे थे. मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ भगवानपुर. रविवार की सुबह से शाम तक मुंडेश्वरी मंदिर व उसके परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी देखी गयी, इनमें स्थानीय प्रांत के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के कई जत्थे शामिल थे. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम में मेला लगा था, जहां से मेले के दौरान घर लौटने के क्रम में श्रद्धालुओं का सैकड़ों जत्था मुंडेश्वरी दरबार पहुंचकर मंदिर में स्थापित माता मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. धार्मिक न्यास परिषद के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि रविवार को गुप्ता धाम मेले का आखिरी दिन था, लिहाजा वहां से लौटने के क्रम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मुंडेश्वरी धाम में दर्शन-पूजन करते देखी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें