12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुदरा रेलवे स्टेशन पर छठ गीतों की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल

KAIMUR NEWS.महापर्व छठ के अवसर पर रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बिहार सहित पूर्वी भारत के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ के भक्ति गीतों का प्रसारण आरंभ किया गया है.

लोगाें ने भारत सरकार के निर्णय का किया स्वागत फोटो 2 कुदरा रेलवे स्टेशन पर छठ गीत का हो रहा प्रसारण प्रतिनिधि, कुदरा महापर्व छठ के अवसर पर रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बिहार सहित पूर्वी भारत के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ के भक्ति गीतों का प्रसारण आरंभ किया गया है. इसी क्रम में कुदरा रेलवे स्टेशन पर जब उद्घोषणा के बीच “ मांगीला हम वरदान हे गंगा मइया ”, “ केलवा के पात पर उगे लन सुरुजदेव” जैसे गीत गुंजायमान हुआ यात्रियों का हृदय आस्था के भाव से पुलकित हो उठा. स्टेशन पर मौजूद महिलाएं सहज भाव से इन गीतों को गुनगुनाने लगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. वहीं धर्मनिष्ठ लोगों ने भारत सरकार व रेलवे के इस पहल की सराहना करते हुए इसे आत्मगौरव का क्षण बताया. कुदरा नगर के लोगों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का हृदय से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से पहली बार ऐसा हुआ है कि छठ के अवसर पर गीतों की मधुर ध्वनि रेलवे स्टेशन के मंचों से प्रसारित हो रही है. यह केवल संगीत नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का जीवंत उद्घोष है. स्थानीय समाजसेवियों ने कहा कि यह निर्णय हमारे छठ घाटों की पवित्रता और लोक परंपरा की गरिमा को राष्ट्रीय पहचान प्रदान करेगा. यह निर्णय दर्शाता है कि भारत सरकार भारतीय संस्कृति के सम्मान व संरक्षण के प्रति पूर्णतः समर्पित है. कुदरा के लोग, स्वयंसेवकों और स्थानीय संगठनों ने भारत सरकार तथा रेलवे बोर्ड के इस पहल को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel