12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

60 वर्ष ऊपर के वृद्ध व 10 साल से नीचे के बच्चों को न ले जायें छठ घाट

KAIMUR NEWS.लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए शहर रोशनी से नहा गया है. छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ ही घाटों की बैरिकेडिंग भी की गयी है.

सज-धजकर तैयार हो गये आस्था व विश्वास के पर्व पर सभी छठ घाट

आकर्षक लाइटों से सजाये गये घाट जाने वाले सभी रास्तेप्रतिनिधि, भभुआ सदर.

लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए शहर रोशनी से नहा गया है. छठ घाट जाने वाले सभी रास्तों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ ही घाटों की बैरिकेडिंग भी की गयी है, ताकि भगवान भास्कर को अर्घ देने आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को व्रती अर्घ अर्पित करेंगे, जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान आदित्य की आराधना में लीन भक्त छठ व्रत कथा सुनकर पारण करेंगेे. छठ को लेकर शनिवार शाम से ही सभी घाट जगमगाने लगे हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों से घाटों पर 60 साल से अधिक उम्र के वृद्ध व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं ले जाने की अपील की है. इधर, अर्घ देने के लिए प्रशासन, आम लोग और सामाजिक संस्थाओं ने मिल-जुलकर साफ-सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था कर दी है. जिन तालाबों में पानी की कमी थी ,वहां पानी भरा गया है. जहां पानी ज्यादा है, वहां बैरिकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. शहर में दर्जनों ऐसे जगह हैं, जहां पर लोगों ने अपने स्तर से भी घाटों को सजाया है. इधर, एहतियातन प्रशासन ने भी सभी प्रमुख घाटों पर नाव, गोताखोर आदि की व्यवस्था की है.

सभी घाटों पर बनाये गये पार्किंग स्थल

छठ की पूजा के लिए शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचेंगे. ट्रैक्टर, ऑटो, कार और बाइक से पहुंचने की वजह से छठघाट के आसपास जाम सा लग जाता है, इससे व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए छठघाट के आसपास के क्षेत्र में नगर पर्षद सहित स्थानीय समितियों ने छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के ठहराव के लिए पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, जहां श्रद्धालु अपने वाहनों को रख सकेंगे. इसके लिए बैनर-पोस्टर के साथ माइक से उद्घोषणा भी की जायेगी. छठ पर भीड़ को नियंत्रित रखने को भी कहा गया है, इसके लिए निगरानी भी की जायेगी.

महंगाई के बावजूद नहीं रूके श्रद्धालुओं के कदम

आस्था के पर्व को मनाने के लिए इस बार महंगाई अपना असर नहीं दिखा सकी और महंगाई होने के बावजूद श्रद्धालुओं की तैयारियां कम नहीं हुई है. क्षमता के अनुसार लोग पर्व की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, समय के साथ-साथ महंगाई का असर लोगों के जीवन पर जरूर पड़ रहा है. लेकिन, इसका असर छठ पर्व मनाने के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर सका. पूजन सामानों के अलावा अन्य सामानों के दाम आसमां छू रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद बाजार में भीड़ उमड़ी पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel