सभी घाटों पर सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर
प्रतिनिधि, मोहनिया शहरनगर क्षेत्र में कुल छह छठ घाटों पर इस बार व्रती महिलाएं सूर्यदेव की उपासना करेंगी. नगर पंचायत के साथ विभिन्न पूजा समितियां छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी है. घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर प्रशासन और समितियों ने संयुक्त रूप से कार्य शुरू कर दिया है. इधर, सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय व इओ सुधांशु कुमार ने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लाइट, बैरिकेडिंग, गोताखोर तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र के छह प्रमुख घाट हैं, जिसमें शारदा ब्रदराज पोखरा घाट, दुर्गावती नदी घाट आवारी, जागेश्वर नाथ मंदिर घाट, डड़वां के दो घाट और मल्लाह टोली घाट शामिल हैं. सभी घाटों की साफ- सफाई का कार्य पूरा हो चुका है और त्योहार तक यह जारी रहेगा. वहीं नगर पंचायत द्वारा सभी पूजा समितियों को साफ- सफाई सहित लाइटिंग व टेंट आदि की व्यवस्था के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है.
गोताखोर और बैरिकेडिंग की रहेगी व्यवस्था
छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर गोताखोर तैनात किये जायेंगे. एसडीएम ने निर्देश दिया है कि जहां पानी अधिक गहरा होगा, वहां लाल कपड़े से निशान लगाये जायें और तीन फीट पानी तक बैरिकेडिंग की जाये. साथ ही व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही जहां अधिक भीड़ हो वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना व्रतियों को न करना पड़े.क्या कहते हैं मोहनिया एसडीएम
इस संबंध में मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने बताया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, लाइट और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. यातायात सुचारू रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

