प्रतिनिधि, भभुआ सदर. शनिवार सुबह कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली गोला के पास रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान एक दसवीं की छात्रा ट्रेन के झटके से घायल हो गयी. इस हादसे के संबंध में बताया गया कि किशोरी अपने गांव से पुसौली गोला कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए आयी थी, जहां से पढ़ाई करने के बाद शनिवार की सुबह वह पैदल अपने गांव जा रही थी, गांव जाने के दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इस दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गयी और ट्रेन के झटके से किशोरी ट्रैक के बाहर गिर गयी. जिससे उसका सिर फट गया और उसके हाथ की उंगलियां भी कट गयी. जानकारी के अनुसार घायल छात्रा कुदरा थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव निवासी रमाशंकर शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी दसवीं क्लास में पढ़ती है. बताया जाता है कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, परिजन मौके पर पहुंचे और आनन- फानन उसे में तत्काल मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया.घायल किशोरी को एंबुलेंस की मदद से भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

