संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों को किया गया रेखांकित
भभुआ
सदर
. छठ पर्व को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से शहर सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों के संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों को रेखांकित करने का काम पूरा कर लिया गया है. पूर्व से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले वैसे स्थानों को विशेष तौर पर रेखांकित किया गया, जहां आये दिन अप्रिय घटनाएं घटती है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन टीम का गठन करेगी और ऐसी क्विक रिस्पॉन्स टीम सभी थानों में प्रतिनियुक्त रहेगी. जिले में पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने पर यह टीम तत्काल हालात को नियंत्रित करने का कार्य करेगी. इसके अलावा भी साधारण पुलिस व अधिकारियों की टीम शहर सहित जिले में गश्त करते हुए विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखेगी. पुलिस ने अपनी तैयारी में शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया है. पर्व त्योहारों से पूर्व जिले के सभी थानों में प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें भी की गयी है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पहुंची अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

