12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फल लदा पिकअप ट्रक से टकराया, चालक सहित चार घायल

KAIMUR NEWS.एनएच- 19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के पास शनिवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे एक फल लोडेड पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में पिकअप चालक व उसका सहयोगी और दो व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्रतिनिधि, भभुआ सदर. एनएच- 19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के पास शनिवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे एक फल लोडेड पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में पिकअप चालक व उसका सहयोगी और दो व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि मोहनिया स्टूवरगंज के दो फल का व्यावसायी वाराणसी से पिकअप पर फल लोड कर छठ पूजा में फल बेचने के लिए मोहनिया ला रहे थे, जहां धनेछा गांव के पास एक ट्रक ने उनके पिकअप में टक्कर मार दी, जिसमें वे चारों घायल हो गये. घायलों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के नटवा गांव निवासी पिकअप चालक रामाश्रय राम का पुत्र दीपक कुमार और उसका एक सहयोगी रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ोरा गांव निवासी किशन कुमार और फल व्यवसायी मोहनिया के स्टूवरगंज निवासी स्वर्गीय बसीर कुरैशी के पुत्र नसीम कुरैशी और मोहनिया निवासी रफीक कुरैशी हैं. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को दुर्गावती सरकारी अस्पताल ले गये और इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन भी दुर्गावती अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel