20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़े

रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़े 716 वाला सिलेंडर अब 768.50 रुपये में जनवरी माह के लिए नयी दर हुईं लागू प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नये साल पर रसोई गैस के दामों में फिर एक बार बढोतरी हुई है. 716 रुपये में मिलने वाला गैस सिलिंडर अब 768.50 रुपये में मिलेगा. सरकार द्वारा गुरुवार […]

रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़े 716 वाला सिलेंडर अब 768.50 रुपये में जनवरी माह के लिए नयी दर हुईं लागू प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नये साल पर रसोई गैस के दामों में फिर एक बार बढोतरी हुई है. 716 रुपये में मिलने वाला गैस सिलिंडर अब 768.50 रुपये में मिलेगा. सरकार द्वारा गुरुवार को घरेलू गैस की कीमतों में की गयी 52.50 रुपये की बढोतरी से सब्सिडी वाला सिलिंडर महंगा हो गया है. इसके पूर्व सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में इस वर्ष एक जुलाई को 18 रुपये, एक अगस्त को 23.50 रुपये, एक सितंबर को 25.50 रुपये व एक अक्तूबर को 42 रुपये की कटौती के बाद पुन: 27 नवंबर को पांच रुपये, वहीं दिसंबर माह में 62 रुपये की बढोतरी की गयी. नये साल पर गैस सिलिंडर उपभोक्तओं को सरकार ने एक बार फिर झटका देते हुए गैस सिलेंडर की कीमत में 52.50 रुपये की बढोतरी की है. गौरतलब है कि शहर के आसपास के इलाकों में गैस सप्लाइ के लिए नामित नागा बाबा गैस एजेंसी में फिलहाल 25 हजार 764 उपभोक्ता हैं. प्रतिदिन शहर में वेंडरों द्वारा गैस सिलिंडर की सप्लाइ की जा रही है. एजेंसी के प्रोपराइटर मकसूदन सिंह ने बताया कि बढे हुए दाम लागू किए जा चुके हैं और उपभोक्ताओं को गैस डिलिवरी के समय वेंडरों को 768.50 रुपये देना होगा. अगर वेंडर इससे अधिक रुपये ले रहा है, तो इसकी शिकायत गैस एजेंसी में की जा सकती है. लगातार बढ़ रही गैस सिलिंडर की कीमतों से उपभोक्ता त्रस्त हैं. शहर के वार्ड नंबर छह के पीयूष सिंह, पंकज कुमार व गृहणी किरण सिंह ने बताया कि गैस सिलिंडर की बढती कीमतों से घर का बजट बिगड़ रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों से अधिक दाम वेंडर वसूल करते हैं. इस पर गैस एजेंसी को लगाम लगानी चाहिए. कुएं में गिरा युवक भभुआ(कैमूर). थाना क्षेत्र के भेकास गांव में कुएं के पास शुक्रवार को एक सुनील कुमार नामक युवक बैठ कर धूप सेंक रहा था कि अचानक नींद आने से वह कुएं में गिर गया. इसको देख ग्रामीण ने इकट्ठा हुए और उसे कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज कर खतरे से बाहर बताया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel