महिला बंदियों को जेल प्रशासन उपलब्ध करा रही छठ काे ले सारी व्यवस्था
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
शहर सहित पूरे जिले के साथ साथ भभुआ मंडलकारा में भी छठ के गीत गूंज रहे हैं. इस बार मंडलकारा की तीन महिला बंदी भी महापर्व कर रही हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से महिला बंदियों को छठ पूजन संबंधित सभी सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी है. मंडलकारा में महिला बंदी संगीता, सरिता और पूजा देवी इस बार छठ कर रही हैं. जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बंदियों के द्वारा किये जा रहे छठ व्रत को संपन्न कराने के लिए कारा परिसर में ही छठ घाट का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा जेल प्रशासन ने महिला बंदियों के छठ को लेकर जेल परिसर में सारी व्यवस्था इस प्रकार से कर दी है, जिससे कि बंदियों को यह नहीं लगे कि वे जेल के अंदर छठ कर रहीं हैं. जेल में भी पूरी तरह बाहर के जैसा ही उत्सव का माहौल दिख रहा है. जेल को आकर्षक झालरों से सजाया गया है. शनिवार को जेल के अंदर नहाय-खाय की सारी व्यवस्था की गयी थी. महिला बंदियों ने चूल्हे पर कद्दू की सब्जी, चावल, दाल बनाकर ग्रहण किये. पूजन सामग्री फल, दूध, मिठाई, पकवान, दउरा व सूप लेकर सारी व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से की गयी है. खरना सामग्री भी जेल प्रशासन ने ही व्रतियों को उपलब्ध कराया है. इसके अलावा व्रत करने वाली महिला बंदियों को नये वस्त्र भी उपलब्ध कराये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

