11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात साहेबजमा उर्फ पठान ने जवानों के साथ की गाली-गलौज जान से मारने की दी धमकी

भभुआ सदर : जिले के कुख्यात अपराधी साहेबजमा उर्फ पठान द्वारा पेशी के दौरान कोर्ट आने पर सुरक्षा में तैनात हवलदार व सिपाहियों से गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जवानों की गलती भर इतनी थी कि उन्होंने पठान को सूचना पर आये उसके परिजनों से […]

भभुआ सदर : जिले के कुख्यात अपराधी साहेबजमा उर्फ पठान द्वारा पेशी के दौरान कोर्ट आने पर सुरक्षा में तैनात हवलदार व सिपाहियों से गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जवानों की गलती भर इतनी थी कि उन्होंने पठान को सूचना पर आये उसके परिजनों से मिलने व बात करने से मना किया था.

इस मामले में पठान की पेशी के दौरान कोर्ट सुरक्षा में तैनात एएसआइ कृष्णा राय ने साहेबजमा उर्फ पठान पर जवानों से गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सेकंड राजेश कुमार शुक्ला को आवेदन दिया है.
इसमें उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त बुधवार को मंडलकारा, भभुआ में विभिन कांडों में बंद अपराधी साहेबजमा उर्फ पठान की अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सेकंड के यहां पेशी थी. एएसआइ कृष्णा राय और उनकी टीम में रहे हवलदार व सिपाहियों द्वारा साहेबजमा को जेल से पेशी के लिए कचहरी लेकर आये थे.
पेशी के बाद जब पुलिस टीम उसे लेकर वापस मंडलकारा लौटने लगी, तभी उसके कुछ परिजन वहां आ गये, जिनसे वह बात करने लगा. इस पर जब उसे बात करने से मना किया गया, तो उसने बातों को अनसुना कर दिया. इस पर जब एक हवलदार ने जब उसे टोका, तो वह उल्टे हवलदार पर ही बरस पड़ा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा.
इस मामले में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार शुक्ला ने साहेबजमा उर्फ पठान पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. टाउन थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि न्यायाधीश के द्वारा मामले में दिये गये आदेश पर साहेबजमा उर्फ पठान पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें