32088 लाभुकों का डाटा हुआ दुरुस्त, खाते में जायेंगे रुपये
Advertisement
62 हजार पेंशनधारियों को तकनीकी समस्या से नहीं मिल रही पेंशन
32088 लाभुकों का डाटा हुआ दुरुस्त, खाते में जायेंगे रुपये सभी बीडीओ को कैंप लगा कर समस्या का समाधान करने का निर्देश भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 62306 पेंशनधारियों को तकनीकी समस्या की वजह पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है. तकनीकी पहलुओं से अनभिज्ञ ऐसे पेंशनधारी कभी […]
सभी बीडीओ को कैंप लगा कर समस्या का समाधान करने का निर्देश
भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 62306 पेंशनधारियों को तकनीकी समस्या की वजह पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है. तकनीकी पहलुओं से अनभिज्ञ ऐसे पेंशनधारी कभी प्रखंड मुख्यालय, तो कभी जिला मुख्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत कुल एक लाख नौ हजार 259 पेंशनधारियों का डाटा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. इसमें अब तक 96 हजार 742 लाभुकों का आधार कार्ड प्राप्त हो चुका है.
वहीं, 32 हजार 88 पेंशनधारियों का डाटा व नाम आधार से मिलान हो चुका है. जबकि, 62 हजार 306 पेंशनधारियों का नाम आधार से मैच नहीं कर रहा. इससे पेंशन योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत छह केटेगरी में पेंशन दिये जाने का प्रावधान है.
विभाग द्वारा मृत व अपने पते से गायब हो चुके पेंशनधारियों का डाटा डिलीट भी किया गया है.
सामाजिक सुरक्षा निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि सभी तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बीडओ को इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया. बिना आधार व बैंक एकाउंट नंबर के लाभुकों के खाते में राशि आरटीजीएस नहीं हो पायेगा. सभी प्रखंडों में कैंप आयोजित कर इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है.
पेंशन के लिए लोग हो रहे परेशान
पेंशनधारियों के डाटा वेरिफिकेशन का कार्य विभागीय स्तर से काफी तेज से निबटाया जा रहा है. सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अब तक एक लाख नौ हजार 259 पेंशनधारियों का डाटा अपलोड हो चुका है. लेकिन, आधार कार्ड से नाम मैच नहीं होने से 60 हजार से अधिक लाभुकों को परेशानी हो रही है. इस वजह से पेंशनधारियों को बेवजह कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
भभुआ में 12698 लाभुक वंचित
प्रखंडवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक सदर प्रखंड भभुआ में 12698, भगवानपुर में 5564, चैनपुर में 6639, चांद में 6514, दुर्गावती 4876, कुदरा में 3916, मोहनिया में 8474, नुआंव में 2892, रामगढ़ में 4884 और रामपुर 3640 पेंशनधारी का आधार से नाम मैच नहीं हो पाया है.
बोले अधिकारी
तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया जा चुका है. आधार से लाभुकों का नाम मैच नहीं होने से समस्या हुई है. इसे शीघ्र दूर कर लिया जायेगा.
दुष्यंत कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक
पेंशनधारियों पर एक नजर
अधौरा 3112
भभुआ 21287
भगवानपुर 8257
चैनपुर 14225
चांद 10317
दुर्गावती 8801
कुदरा 8898
मोहनिया 14028
नुआंव 5455
रामगढ़ 8134
रामपुर 6745
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement