भभुआ सदर. चैनपुर प्रखंड के जिगिना गांव में नहर में नहाने के दौरान डूबने से 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा जिगिना गांव निवासी लालव्रत पासवान का बेटा देवांश कुमार बताया जाता है. पता चला है कि बच्चा शनिवार दोपहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में ही बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बच्चे को डूबते देख उसके साथ रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो लोग मौके पर जुटे और बच्चे को बाहर निकाला. साथ ही उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

