जहानाबाद.
शहर स्थित अरवल मोड़ पर बहुत जल्द ट्रांजेक्शन पुल बनेगा. बिहार सरकार ने रोड एवं ट्रांसपोर्ट विभाग भारत सरकार को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का आग्रह किया है. जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. अरवल मोड़ पर ट्रांजेक्शन पुल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे जिले के विकास को नयी गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस पुल की घोषणा की थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि यह पुल न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनायेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा. जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह पुल वर्षों से जहानाबाद की जनता की मांग रही है, जिसे सरकार ने प्राथमिकता दी है. इस कार्य के लिए आज ही बिहार सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने भारत सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. इसके लिए 243.96 करोड़ रुपए का प्राक्कलन भेजा है. यह पुल न केवल जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा, बल्कि आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. जदयू नेता ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. आभार जताने वालों में जदयू नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी, निरंजन केशव प्रिंस, डॉ निरंजन आम्बेडकर, संजय सिंह, राजू पटेल, रंधीर पटेल, सुनील पांडेय, मुरारी यादव, अरमान अहमद गुड्डू, पंकज कुमार राकेश, मनोज चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

