8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दुर्गापूजा समिति ने एसपी-एसडीएम को सुरक्षा सुधार का ज्ञापन सौंपा

नगर में श्री मां दुर्गा पूजा समिति समन्वय के सदस्यों ने एसपी और एसडीएम को दुर्गा पूजा से संबंधित समस्याओं की ज्ञापन सौंपा.

जहानाबाद नगर. नगर में श्री मां दुर्गा पूजा समिति समन्वय के सदस्यों ने एसपी और एसडीएम को दुर्गा पूजा से संबंधित समस्याओं की ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले में समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में समन्वय समिति के कृष्ण मोहन प्रसाद, संयोजक मुकेश भारद्वाज, सचिव विजय कुमार सत्कार, उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, थाना रोड दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील साहू आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे. सौंपे गये ज्ञापन मे 2016 से 2018 तक लगातार उन्मादी तत्वों के द्वारा दुर्गा पूजा के मेले में महिलओं पर ब्लेडमारी की घटना हुई थी, जिला प्रशासन ऐसी वारादतों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. 2019 दुर्गा पूजा पंडाल में रौशनी पूजा समिति के पास प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा विजय दशमी के शुभ अवसर पर फेंक कर अशांति फैलाने की साजिश की गई थी जिसकी पुनरावृत्ति को रोकना सुनिश्चित किया जाये. मूर्ति विसर्जन यात्रा की कड़ी सुरक्षा कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि 2019 की दुखद घटना कि पुनरावृति न हो सके. विर्सजन मार्ग में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये. सभी पूजा-पंडालों एवं मेला क्षेत्रों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे के द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाये. पूरे नगर की लाइट व्यवस्था दुरूस्त की जाये एवं बिजली की आपूर्ति 24 घंटा सुनिश्चित की जाये. ठाकुरबाड़ी, गौरक्षणी देवी मंदिर, अरवल मोड़, राजाबाजार अंडरपास एवं अन्य सभी मेला एवं विर्सजन मार्गों की सड़कों एवं नालों की यथाशीघ्र मरम्मत की जाये. पूर्व की भांति नवरात्र में पहली पूजा से मांस-मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये. पूरे नगर में प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था पूर्व से होती आयी है, इस बार भी व्यवस्था की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel