23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडियन बैंक मित्र सेवा केंद्र के संचालक ने की खुदकुशी, गयी जान

डहरपुर गांव निवासी व इंडियन बैंक मित्र सेवा केंद्र के संचालक बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृतक इंडियन बैंक शाखा घोसी के बैंक मित्र सेवा केंद्र के संचालक डहरपुर गांव के संजय कुमार बताया जाता है.

घोसी. डहरपुर गांव निवासी व इंडियन बैंक मित्र सेवा केंद्र के संचालक बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृतक इंडियन बैंक शाखा घोसी के बैंक मित्र सेवा केंद्र के संचालक डहरपुर गांव के संजय कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि इंडियन बैंक शाखा घोसी के बैंक मित्र सेवा केंद्र डहरपुर गांव में संचालित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इंडियन बैंक शाखा घोसी के परिसर में ही बैंक मित्र सेवा केंद्र का संचालन करता था. बताया जाता है कि इंडियन बैंक मित्र सेवा केंद्र में ग्राहकों के खाते में राशि जमा रहने का मामला जब उजागर हुआ तो बुधवार को अपने दालान के कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. बताया जाता है कि खुदकुशी का मामला तब उजागर हुआ जब एक व्यक्ति मृतक व्यक्ति को उसके घर खोजने आया तो उसके घर वालों ने बताया कि स्नान करने के लिए दालान पर गये हैं. जब उसे आकर दालान पर देखा तो वह स्नान नहीं कर रहा था और दालान का कमरा बंद था. जब कमरे का वेडिलेटर से देखा गया तो देखा कि संजय कुमार दालान के कमरे में बंद होकर प्लास्टिक के रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है और वह झूल रहा है तब शोर किया गया तब आसपास के ग्रामीणों ने कमरे का किवाड़ तोड़कर रस्सी में झूल रहे मृतक को रस्सी काटकर निकाला फिर उसे दाह-संस्कार कर दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इंडियन बैंक के मित्र सेवा केंद्र में हेरा-फेरी का मामला घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत इंडियन बैंक शाखा घोसी के परिसर में अवैध रुप से चल रहे बैंक मित्र सेवा केंद्र द्वारा ग्राहकों के पैसे में हेरा-फेरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में मीराबिगहा गांव के मोती साव ने बताया कि वर्ष 2024 में बैंक मित्र के पास 45 हजार रुपये जमा किये थे, लेकिन यह राशि उनके खाते में जमा नहीं हुई. जबकि बेलई गांव के रीता देवी ने बताया कि मेरे खाते से 25 हजार रुपये गायब हो गया है. इस सिलसिले में बैंक कर्मी से संपर्क करने पर बताया कि डहरपुर गांव के संजय कुमार को डहरपुर गांव में इंडियन बैंक सेवा केंद्र चलाने का लाइसेंस था, लेकिन अवैध रूप से इंडियन बैंक परिसर घोसी में इंडियन बैंक सेवा केंद्र चला रहा था. बैंक कर्मी ने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. बताया जाता है कि ग्राहकों को पैसे की हेरा-फेरी किये जाने मामला तब चला कि जब ग्राहकों ने अपने बैंक खाते में राशि की जांच कराने इंडियन बैंक शाखा घोसी में आया तब पता चला कि आपके बैंक खाते में राशि जमा नहीं है तब ग्राहकों द्वारा राशि हेरा-फेरी का मामला उजागर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel