घोसी. पीएचसी घोसी अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक मो यासिन ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेला में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान, गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण, कैंसर की स्क्रीनिंग, आभा आइडी निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, पंजीकरण, पैथोलौजिकल परीक्षण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच किया जायेगा. आयोजित अभियान को सफल संचालन के लिए शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं एवं डाटा इंट्री ऑपरेटरों को बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को सुलभ, नि: शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

