Advertisement
अभी करेंगे मौज-मस्ती
मैट्रिक व सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा समाप्त, परीक्षार्थियों ने कहा- जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई, जिसमें काफी कम संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए. जिन छात्रों का ऐच्छिक विषय नहीं था, उनकी परीक्षा सोमवार को ही समाप्त […]
मैट्रिक व सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा समाप्त, परीक्षार्थियों ने कहा-
जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई, जिसमें काफी कम संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए. जिन छात्रों का ऐच्छिक विषय नहीं था, उनकी परीक्षा सोमवार को ही समाप्त हो गयी थी.
परीक्षा समाप्त होते ही कुछ परीक्षार्थी मायूस दिखे, परंतु अधिकतर के चेहरे पर उत्साह नजर आ रहा था. परीक्षा हॉल से निकलते ही छात्र आपस में हंसी-ठिठोली करने लगे. कमोबेश छात्राओं में भी यही स्थिति देखने को मिली. परीक्षार्थियों ने कहा, कि परीक्षा समाप्त हो गयी है, अभी हमलोग मौज-मस्ती करेंगे, फिर परिणाम आने पर आगे की प्लानिंग करेंगे. वहीं, सीबीएसइ बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा भी मंगलवार को समाप्त हो गयी.
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाये गये थे, जहां 1700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें सात परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए तथा छह परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाये गये थे.
मैट्रिक परीक्षा में करीब 19 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक परीक्षा के दौरान कई विषयों के प्रश्नपत्र भी लीक हुए तथा दर्जनों परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त होने के कारण परीक्षा से निष्कासित भी किये गये. परीक्षा के दौरान जिले के अधिकारी भी केंद्रों पर घूम-घूम कर शांति-व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन का जायजा लेते देखे गये. परीक्षा संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत महसूस की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement