जमुई. गरही थाना क्षेत्र के मिलीटांड गांव में आपसी विवाद को लेकर शनिवार को एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार गांव के ही अलाउद्दीन मिया ने मामूली विवाद में मो. समसुद्दीन की पत्नी को लाठी से बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान महिला की दो छोटी बेटियां साहिना खातून और नसरीन खातून को भी चोटें आईं. बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत खेत में बकरी चले जाने से हुई. इसी को लेकर अलाउद्दीन मिया ने अपनी ही भाभी पर हमला कर दिया. महिला का पति फिलहाल केरल में रहकर काम करता है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि इस वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में महिला और उसकी बेटियों को गंभीर चोट आयी है. आरोपित पक्ष की ओर से थाने में आवेदन न देने का दबाव भी बनाया जा रहा है. यहां तक कि धमकी दी गयी है कि अगर मामला दर्ज हुआ तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. घटना की सूचना मिलने पर 112 की पुलिस टीम गांव पहुंची थी, लेकिन पीड़िता की ओर से आवेदन नहीं दिये जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. फिलहाल आरोपित अलाउद्दीन मिया और उसका बेटा डॉ साबिर खुलेआम घूम रहे हैं. इससे पीड़ित परिवार दहशत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

