गिद्धौर. थाना क्षेत्र की रतनपुर पंचायत अंतर्गत भौराटांड़ महादलित टोला में बीते शनिवार रात्रि एक विवाह समारोह उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब बारातियों और दुल्हन पक्ष के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. देखते-ही-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मारपीट की इस घटना के चलते दुल्हन माधुरी कुमारी की शादी भी नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, भौराटांड़ निवासी कुलो मांझी की पुत्री माधुरी कुमारी की शादी बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी रंजीत मांझी के साथ तय थी. शनिवार की रात बारात धूमधाम से भौराटांड़ पहुंची थी. शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही डीजे बजाने को लेकर बारातियों और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया. इस बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा दुल्हन पक्ष एवं टोलावासियों से बदसलूकी की गयी, जिससे मामला और गंभीर हो गया.
ग्रामीणों के अनुसार, बारात पक्ष के कुछ लोगों ने दुल्हन पक्ष के युवक टुनटुन मांझी पर रॉड और लाठी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल टुनटुन को परिजनों द्वारा तत्काल सदर अस्पताल जमुई लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं बारात पक्ष के दूल्हा रंजीत मांझी और उनके पिता राधे मांझी समेत कई लोग घायल हो गये.डीजे वाहन, बाइक व स्काॅर्पियो को किया क्षतिग्रस्त
बारात पक्ष के वाहन चालक बिनोद यादव ने बताया कि घटना के दौरान दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने बारातियों के वाहन में तोड़फोड़ की. डीजे मशीन और बैटरी समेत दो बाइक भी गायब हो गयी. साथ ही, घटना के बाद बारातियों को लेकर गयी स्काॅर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
शादी रह गयी अधूरी, गांव में चर्चा का विषय
शादी की तैयारियों के बीच हुई इस अप्रत्याशित घटना के कारण कुलो मांझी की पुत्री की शादी नहीं हो सकी, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना शादी के पावन अवसर पर हुई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. फिलहाल, किसी भी पक्ष से लिखित आवेदन थाना में नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

