11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का खपरैल छत गिरने से दो बच्चों की मौत, दो महिला घायल

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के कालीपहाड़ी गांव स्थित पहाड़ी टोला में शनिवार की देर रात्रि एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के कालीपहाड़ी गांव स्थित पहाड़ी टोला में शनिवार की देर रात्रि एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यहां कच्चे मकान का खपरैल छत देर रात्रि अचानक सो रहे लोगों पर गिर गया जिसके नीचे दबने से भाई बहन की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसकी माता और नानी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृत बच्चों की पहचान तुलसी कुमारी और किशन कुमार के रूप में हुई है. दोनों मृतक चंदन तुरी और सुलेखा देवी के संतान थे. सुलेखा शादी के बाद भी मायके में ही रहती थी. इस घटना में मृत बच्चों की माता सुलेखा के अलावे बच्चों की नानी भी घायल हुई है. उनका दाहिना हाथ टूट गया. घायल सुलेखा देवी ने बताया कि रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गये थे. अचानक आधी रात को खपरेल की चाली भरभराकर गिर पड़ी और पूरा परिवार मलबे में दब गया. चाली गिरने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाया. तब तक दोनों बच्चे की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे पूर्व समिति सदस्य सूरज तुरी, ग्रामीण गोलू तुरी, संजय तुरी, जालो तुरी सहित अन्य लोगों ने मिलकर दबे हुए परिवार को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पंचायत समिति सदस्य चंद्र किशोर राम, समाजसेवी राकेश सिंह, सोनू यादव, बलराम राम, मंटू तुरी, सुरज तुरी, भगवान सिंह, फुलदेव तुरी, बालेश्वर तुरी और नीतू माथुरी समेत कई ग्रामीणों ने शोकाकुल पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मदद का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार गरीब है. बीते माह हुए बरसात के दौरान ही उनका कच्चा मकान बेहद कमजोर हो गया था. अंततः बीते रात्रि खपरैल छत गिर गया जिससे यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel