जमुई . बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 95वीं जयंती सोमवार को राजकीय महोत्सव के तहत श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस दौरान कचहरी रोड स्थित उनकी प्रतिमा व किऊल नदी तट पर स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इसके उपरांत महिसौड़ी मुहल्ला स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा किया गया. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू समाजवाद के गौरव थे. उनमें मानव सेवा और समाज कल्याण की भावना कूट-कूट कर भरी थी. उन्होंने जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर गरीबों, किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया. उनका जीवन आदर्श और प्रेरणादायी है, जिसे आत्मसात करना हम सबका दायित्व है. जिलाधिकारी श्री नवीन ने भी स्व त्रिपुरारी बाबू की प्रतिमा व समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका विचार आज भी प्रासंगिक है. वे सादगीपूर्ण जीवन और सरल स्वभाव के धनी थे. समाजवादी नेता के रूप में उन्होंने न केवल जमुई, बल्कि पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई। डीएम ने कहा कि वे सदैव अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे, और उनके बताए मार्ग आज भी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. इस अवसर पर एडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीएम सौरभ कुमार, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सीताराम सिंह, पूर्व लोक अभियोजक शिशिर कुमार दुबे, चंद्रदेव सिंह, सुजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. उधर, दिवंगत सिंह की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधान पार्षद इंदु सिंह अस्वस्थता के कारण आवास पर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीं. वहीं, पुत्रवधु पूनम सिंह, पुत्र शांतनु सिंह, संदीप सिंह सहित परिजनों ने मूर्ति व समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर अपने पिता को नमन किया. जयंती समारोह में वरीय अधिवक्ता निरंजन कुमार सिंह, संगम सिन्हा, ब्रजेश बरनबाल, चंद्रदेव सिंह, पन्ना सिंह, बेचन सिंह, अवधेश गुप्ता, रामानंद सिंह, दरोगी यादव, वरूण यादव, लोजपा नेता चंदन सिंह, भाजपा नेत्री रेश्मी कुमार, कुणाल सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और स्व सिंह के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

