जमुई. राष्ट्रीय सनातन पार्टी (रासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अनंत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य किरण देव गुरुजी महाराज व अमरेंद्र कुमार यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह तथा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमीर राज पांडेय रविवार को जमुई पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी पदाधिकारियों का फूलमाला और जयघोष के साथ जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को ‘रामजी के नाम’ का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रांत संपर्क प्रमुख अनूप गोस्वामी भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के सिद्धांतों, नियमों और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अनंत ने कहा कि रासपा केवल कट्टर हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोगों का संगठन है. पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करना तथा दंगा मुक्त भारत के लिए ठोस संविधान लागू करना है. उन्होंने कहा कि “जय सनातन, जय बिहार” के संकल्प के साथ संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया जायेगा. मौके पर नीतीश साह समेत कई कार्यकर्ता व स्थानीय समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

