चंद्रमंडीह . चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटार पहाड़ी पंचायत के कोल्डीहा गांव में शुक्रवार सुबह 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक 35 वर्षीय दौलत पुजहर उर्फ चूड़का पुजहर पिता अंतू पुजहर कोल्डीहा गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह दौलत शौच के लिए बहियार जा रहा था. इसी दौरान वह पूर्व से जमीन पर गिरे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही गयी. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी. इसके बाद बिजली आपूर्ति को बंद किया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ मोतीलाल साह, पीएसआइ शिवनंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना के बाद से मृतक की पत्नी अनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी सहित 7 वर्षीय पुत्र विष्टु कुमार एवं 4 वर्षीय पीयूष कुमार को छोड़ गया है. चूड़का पुजहर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ऐसे में एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार के समक्ष गहरा आर्थिक संकट पैदा हो गया है. घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच बिजली विभाग के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

