जमुई. अखिल भारतीय मौर्य शिक्षण सह शिक्षा मंच, बिहार की जिला इकाई जमुई के तत्वावधान में 24 अगस्त को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन होगा. शिल्पा विवाह भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में समाजसेवियों, उत्कृष्ट नागरिकों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुशवाहा समाज के होनहार छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों और विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित कर समाज को संगठित और सशक्त बनाना है. मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मान समारोह के जरिए समाज की वैभवता और गौरव को नयी दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार समारोह में रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान और मुद्रा देवी प्रतिभा सम्मान प्रदान किये जाएंगे. इस अवसर पर मंच के संरक्षक सह औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार प्रदेश इकाई के पदाधिकारी और जिला संगठनकर्ता भी मौजूद रहेंगे. जिला इकाई अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. वहीं समाजसेवी अशोक कुशवाहा ने भी समाज के सभी वर्गों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

