गिद्धौर. थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत मुसहरी से नशे में धुत हो हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को ले थानाध्यक्ष के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक उमेश कुमार द्वारा गिद्धौर मुसहरी से उक्त शराबी व्यक्ति को हंगामा करते हुए पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार युवक विकलू रावत के पुत्र बुधन रावत गिद्धौर मुसहरी निवासी बताये जाते हैं. गिरफ्तार व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

