जमुई . अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम सोमवार को शहर स्थित शिल्पा विवाह भवन पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के विकास मित्रों के साथ संवाद किया. मंत्री ने कहा कि सरकार वंचित तबकों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है. उन्होंने विकास मित्रों से गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभाग गंभीर है और शीघ्र ही उचित कदम उठाए जायेंगे. धायक श्रेयसी सिंह ने भी विकास मित्रों से निष्ठा व जनहित में कार्य करने की अपील की. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह, कई प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में विकास मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

