12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता शिविर में आशा को दी गयी जानकारी

महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संकल्प जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को शिविर लगाया गया.

झाझा. महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संकल्प जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को शिविर लगाया गया. शिविर में अस्पताल कर्मी, आशा व अन्य कार्यकर्ताओं को महिला के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आशा के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया और मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जानकारी साझा की गयी. शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम, लिंग चयन प्रतिषेध, लैंगिक भेदभाव पर रोक, दहेज उन्मूलन, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112, कार्यस्थल पर यौन हिंसा की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन जैसी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किशोर अनुकूल स्वास्थ्य क्लिनिक का भी दौरा किया गया. मौके पर जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकास कुमार, सामाजिक परामर्शी शालू सिन्हा, लेखा सहायक प्रताप सिंह, आरकेएसके काउंसलर राहुल कुमार, रेफरल अस्पताल के कर्मी, आशा कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel