अलीगंज. सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसंडा पंचायत के पुरसंडा गांव में वज्रपात से किसान की मौत गयी है. बताया जाता है कि किसान बहियार में अपने खेत में धान की फसल देखकर लौट रहे थे तभी अचानक तेज बारिश के दौरान तेज गर्जन के साथ वज्रपात की चपेट में वह आ गये. मृतक की पहचान स्व कैलाश महतो के 50 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते परिवार व ग्रामीण उन्हें अलीगंज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. समाजसेवी अजय कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्हें अलीगंज पीएचसी ले गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सिकंदरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

