21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में काली पूजा कार्यक्रम की तिथि हुई तय

मां काली पूजा सेवा समिति लछुआड़ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी.

सिकंदरा . मां काली पूजा सेवा समिति लछुआड़ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राकेश वर्णवाल ने की. बैठक में आगामी मां काली पूजा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. समिति द्वारा पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी, जिसके अनुसार 20 अक्तूबर सोमवार की रात्रि में मां काली प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा. वहीं 21 अक्तूबर 2025 मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ भव्य मेला का आयोजन होगा. जबकि 22 अक्तूबर 2025 बुधवार की संध्या 4 बजे मां काली प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में पूजा की तैयारियों, साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. समिति के सदस्यों ने सामूहिक सहयोग से पूजा को भव्य व सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में प्रमुख रूप से सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सदस्य विश्वनाथ रविदास, संतोष राम, सुधीर चौधरी, जितेन्द्र राम, नरेश राम, सुनील चौधरी, रोहित सिंह, बंटी सिंह, सुभाष सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel