झाझा. जल, जंगल ,जमीन बचाने को लेकर बुधवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जिला कमेटी सदस्य रमेश यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय के बाहरी परिसर में धरना भी दिया. जुलूस में शामिल लोग रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल से नारा लागाते हुए सब्जी मंडी, थाना चौक, दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, पुरानी बाजार, हेलाजोत, सोहजाना चौक होते हुए अंचल कार्यालय पहुंचा. जहां जुलुस सभा में तब्दील हो गया. भाकपा माले प्रखंड सचिव कंचन रजक ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जमाबंदी सुधार का अभियान नहीं, बल्कि गरीब उजाड़ो अभियान चलाया जा रहा है. लगातार जनता दरबार के नाम पर गरीबों को सिर्फ परेशान किया जाता है और कोई भी तरह का फैसला नहीं किया जाता है . फर्जी तरीके से बलियाडीह पंचायत के नारगंजो मौजा और चांय पंचायत के पिपरा मौजा समेत का फर्जी जमाबंदी रद्द किया जाये और जो भी लोग भूमिहीन परिवार है, उनको 5-5 डिसमिल का पर्चा दिया जाये. प्रखंडभर में जो भी फर्जी जमाबंदी है, उसकी जांच की जाये. राजस्व कर्मचारी के मननानी पर रोक लगे. रमेश यादव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर गुलटन पुजहर, संजय बर्णबाल, जगदीश राणा, पल्टु ठाकुर, रबोट, गुडू रजक, वासुदेव मंडल, टुडु, जीवलाल टुडू, बिरम टुडु, ऐतवा टुडू, मुर्ति देवी, बबनी देवी, मीना देवी, मदन राणा, सुंदर राणा, कुंती देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, रिना देवी समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

