जमुई . आज जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन की तरफ से यह बताया गया है कि सुबह 10:00 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह होंगे. वहीं विशेष अतिथि के रूप में सदर विधायक श्रेयसी सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत और सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी मौजूद रहेंगे. विद्युत विभाग की तरफ से बताया गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीधा संवाद स्थापित करना और शिकायत निवारण की दिशा में ठोस कदम उठाना है. कार्यक्रम के दौरान सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री का स्वागत एवं पुष्प-गुच्छ भेंट किया जायेगा. 11:02 बजे ऊर्जा विभाग के सचिव स्वागत संबोधन देंगे. 11:05 बजे कार्यक्रम से संबंधित लघु-फिल्म का प्रसारण होगा. 11:07 बजे मुख्यमंत्री के साथ चार विद्युत उपभोक्ताओं का संवाद होगा. 11:10 बजे ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, 11:13 बजे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और 11:17 बजे उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी संबोधित करेंगे. 11:21 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए उपभोक्ता अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे रख सकेंगे. बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, बिलिंग व्यवस्था, मीटरिंग, ट्रांसफार्मर मरम्मत और उपभोक्ता सुविधाओं जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

