झाझा. शहर की श्री दादी सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भादो महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. इससे पहले भजन-कीर्तन के अलावे कई कार्यक्रम हुए. सुबह से ही श्रद्धालु पूरे मनोयोग से दादी मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर भजन में शामिल हुए. बाहर से आए कलाकारों ने जहां पाठ के दौरान अपनी सुमधुर स्वर दिये. कई स्थानीय महिलाओं ने भी पारंपरिक वेशभूषा में बैठकर मां दादी की पूजा अर्चना की. समाज के सीताराम पोद्दार ने बताया कि पहला दिन दादी का भव्य शृंगार, दर्शन, भजन- कीर्तन, मंगल पाठ समेत कई तरह का कार्यक्रम किया गया. जहां उपस्थित महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ किया. इसके अलावे झारखंड राज्य से आए कलाकारों ने भी भजन कीर्तन किया व मंगल पाठ में सहयोग किया. दो दिवसीय भादो महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से श्रीदादी मंदिर में आयोजित किया गया. इसमें दादी जी का भव्य शृंगार दर्शन, भजन संध्या, 56 भोग, दादी जी की ज्योत एवं पूजन के अलावे कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन श्रीनारायणी मंगल पाठ वाचन हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने अपने राजस्थान के पारंपरिक परिधान धारण कर पाठ में हिस्सा लिया. पाठ वाचन के लिए भजन गायक की युगल जोड़ी धनबाद के परितोष-मिनी रही. उन्होंने बताया कि आगामी 23 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से दादी जी की जाेत यथा रोली, काजल की टिक्की अर्पण कर समाज के सभी बंधु दादी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके अलावा रात्रि 8:00 बजे से महाप्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया गया. समिति सदस्य संजय बंका, आयुष बंका आदि ने बताया कि कई वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

