9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों, समाजसेवी व छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अखिल भारतीय मौर्य शिक्षण सह शिक्षा मंच बिहार जमुई इकाई के तत्वावधान में रविवार को शिल्पा विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

जमुई. अखिल भारतीय मौर्य शिक्षण सह शिक्षा मंच बिहार जमुई इकाई के तत्वावधान में रविवार को शिल्पा विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान एवं मुद्रा देवी प्रतिभा सम्मान प्रदान कर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों व प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंच के संरक्षक सह औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सांसद अभय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि कुशवाहा समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और वर्तमान पीढ़ी को शिक्षा, संगठन एवं समाज सेवा के माध्यम से अपने पुरातन वैभव को पुनः प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही सशक्त समाज होता है. कार्यक्रम में मंच द्वारा 100 बीएससी शिक्षक, 50 सेवानिवृत्त शिक्षक, 200 सामाजिक कार्यकर्ता, 60 पंचायत प्रतिनिधि, 26 डॉक्टर तथा 50 मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी अशोक कुशवाहा, रविंद्र मंडल, पप्पू मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel