झाझा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार “रेड रन -2025 ” जिलास्तरीय मैराथन प्रतियोगिता का सफल आयोजन रेलवे स्टेशन क्लब में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के आरआरसी के नोडल अधिकारी प्रो राकेश पासवान ने किया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नोडल अधिकारी प्रो पासवान ने बताया कि छात्र वर्ग में श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय सुदामापुर के मनीष कुमार प्रथम स्थान, श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय सुदामापुर के सोनू कुमार द्वितीय स्थान, डीएसएम कॉलेज झाझा के अजित कुमार तृतीय स्थान, श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय सुदामापुर सोनू कुमार चतुर्थ स्थान, डीएसएम कॉलेज झाझा के राज कुमार पंचम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि छात्रा वर्ग में डीएसएम कॉलेज झाझा के खुशबू कुमारी प्रथम स्थान, केकेएम कॉलेज जमुई के अंजनी कुमारी द्वितीय स्थान, केकेएम कॉलेज जमुई के कल्पना कुमारी तृतीय स्थान, डीएसएम कॉलेज, झाझा के डोली कुमारी चतुर्थ स्थान, डीएसएम कॉलेज झाझा के ज्योति कुमारी पंचम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को आगामी 30 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. विजेता प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तकों का एक सेट प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा की पूर्ण व्यवस्था की गई थी, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन, रेफरल अस्पताल झाझा, तथा एम्बुलेंस सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर शिवम कुमार, जमुई के एचआईवी/एड्स जिला प्रमुख अखौरी मनित कुमार, डा एन्ना बहन, प्रो रूबी सिंह, आमोज कुमार सिंह, एबीवीपी के सूरज बर्नवाल, हरिनंदन प्रजापति, कॉलेज कर्मचारी अमोज कुमार, एनएसएस स्वयंसेवक अभिजीत कुमार, अक्षय पल्लव, अमन कुमार, अंकित कुमार, अभय कुमार, अंशिका कुमारी समेत कई लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

