जमुई. सदर थाना क्षेत्र के संग्थू गांव में रविवार को विषाक्त भोजन खाने से छह बच्चे सहित सात लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों द्वारा सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि संग्थु गांव निवासी गुलाम अंसारी के पुत्र मो असलम की शादी दो दिन बाद होने वाली है. समारोह में शामिल होने रिश्तेदार आये हुये थे. बीते शनिवार की रात घर में रहम और मलीदा बना था जिसे घर के सभी सदस्यों ने खाया. रात का बचा हुआ खाना रविवार को मुस्कान 6 वर्ष, अलतसा 4 वर्ष, वाकिफ 6 वर्ष, अलविरा 13 वर्ष, अफरोज 20 वर्ष, जीसान 12 वर्ष और सोनम 7 वर्ष ने खाया. खाना खाने के कुछ घंटे बाद सभी को उल्टी होने लगी, जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मौजूद उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी की तबीयत बिगड़ गयी है. फिलहाल, इलाजरत सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

