चकाई. चिहरा पुलिस ने बीते गुरुवार देर रात नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के केंचुआ जंगल से संदिग्ध अवस्था में रहे सात युवकों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कुंज बिहारी ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि विद्यालय से आगे जंगली क्षेत्र में कुछ युवक संदिग्ध हालात में घूम रहे हैं. तभी स्थानीय पुलिस एसटीएफ के सहयोग से घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में लिया गया युवक अपने घर से 20 किलोमीटर दूर जंगल में मटन पार्टी कर रहे थे. पूछताछ में वे अपनी मौजूदगी के बाबत संतोषजनक कारण नहीं बता पाये थे. युवक की पहचान काली पहाड़ी गांव निवासी छोटू कुमार पिता अर्जुन यादव, कठावत गांव निवासी संदीप मथुरी पिता निरंजन माथुरी, राहुल दास पिता दिनेश दास, कन्हैया कुमार पिता ब्रह्मदेव ठाकुर, इटवा गांव निवासी साजन कुमार पिता कुलदीप यादव, मनीष यादव पिता रूपन यादव, छोटू दास पिता तातो दास के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस उनके पास से तीन बाइक भी जब्त की है. पूछताछ के बाद सभी युवकों को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल कार्यालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

