बरहट( जमुई). थाना क्षेत्र के गुरमाहा व चोरमारा के जंगली इलाके में बीते शनिवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ और एसटीएफ बरहट की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया. इस अभियान में दो सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सोमर कोड़ा उर्फ बजरंगी कोड़ा, पिता पूना कोड़ा, ग्राम चोरमारा व अशर्फी कोड़ा, पिता स्व राम कोड़ा, ग्राम बिचला टोला, थाना बरहट के रूप में हुई है. दोनों खैरा थाना कांड संख्या 474/20 और बरहट थाना कांड संख्या 41/17 में वांछित बताए जा रहे हैं.
बी लेबल ऑप्स शैडो के तहत चलाया गया अभियान
सीआरपीएफ कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में एफओबी चोरमारा की ए/215 बटालियन ने यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किया. अभियान के तहत चोरमारा, परसातरी, बिचला टोला और गुरमाहा के आसपास के जंगलों में बी लेबल ऑप्स शैडो के तहत सघन तलाशी ली गयी. इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को सीआरपीएफ जवानों ने जंगल में भागते देखा. जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में जब उन्होंने अपना नाम बताया, तो दोनों की संलिप्तता पुराने नक्सली मामलों में पायी गयी.गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ ने दोनों नक्सलियों को बरहट व खैरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उनसे आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

