सोनो. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चकाई विस क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के बटिया में आगामी 13 सितंबर को होने वाले एनडीए सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सोनो में घटक दलों के पंचायत अध्यक्षों व अन्य पद के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व पूर्व विधान पार्षद सह जेडीयू नेता संजय प्रसाद ने की. बैठक में उक्त सम्मेलन को सफल और ऐतिहासिक बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने को लेकर योजना बनी. उपस्थित विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को यादगार बनाने को लेकर संकल्प लिया. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखे और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया. नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए संकल्प लिया कि यह सम्मेलन एनडीए की मजबूती और जनसंपर्क को नई ऊर्जा देगा. बैठक में न केवल आपसी समन्वय को मजबूत किया गया बल्कि आगामी सम्मेलन को सफल बनाने की दिशा में ठोस कदम भी तय किए गये. संजय प्रसाद ने कहा कि सभी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से यह आयोजन निश्चित रूप से सफल और प्रभावी होगा. बैठक में भाजपा से नरेश गुप्ता, जदयू से मो नियाज अंसारी, सरपंच बबलू अंसारी, गोविंद बरनवाल, मुन्ना सिंह, जाम सिंह, जनार्दन मिस्त्री, फखरुद्दीन अंसारी, उस्मान अंसारी, कपिल राम, विलायती सिंह, जयप्रकाश यादव, अमित मंडल, विनोद मंडल, सरवन कुशवाहा, नंदन यादव, रमेश यादव, ललन बरनवाल, गोलू बरनवाल, मु अबुल, वासुदेव राय, उपेंद्र राय, शमशाद अंसारी, पिंटू शाह, इजहार अंसारी, चिंटू अंसारी, अभय सिंह, दिलीप यादव, अनिल यादव, जितेंद्र पंडित, राजीव सिंह, सुमित बरनवाल, मनोज यादव, सिकंदर यादव समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

