21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू डंपिंग यार्ड के कारण एनएच-333 पर कीचड़, बढ़ा हादसे का खतरा

मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर बाबा ढाबा चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-333) पर बने बालू डंपिंग यार्ड के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बरहट. मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर बाबा ढाबा चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-333) पर बने बालू डंपिंग यार्ड के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बारिश के बाद सड़क पर जमा कीचड़ अब दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है. फिसलन भरी सड़क पर अब तक कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं. बावजूद इसके, न तो संवेदक और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई की गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालू संवेदक प्रणय प्रसून राम द्वारा सड़क किनारे बड़े पैमाने पर बालू डंप किया गया है. प्रतिदिन यहां से हाइवा और ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू की लोडिंग होती है, जिससे सड़क के किनारे गहरे गड्ढे बन गये हैं और बालू के साथ कीचड़ पूरे सड़क पर फैल गया है. सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब बारिश के कारण यह बालू कीचड़ में तब्दील होकर सड़क को फिसलन भरा बना देता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों दोपहिया वाहन गुजरते हैं. सड़क पर फिसलन का अंदाजा नहीं होने के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार में आते हैं और कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. बालू डंप करने के बाद संवेदक ने सड़क की सफाई या मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की है. इससे न केवल लोगों की जान जोखिम में है बल्कि सड़क की स्थिति भी दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. लोगों ने जिला प्रशासन और खनन विभाग से मांग की है कि अविलंब सड़क से कीचड़ हटवाया जाये और बालू डंपिंग की प्रक्रिया को नियंत्रित किया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.

बोले पदाधिकारी

इस संबंध में खनन पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द सड़क से कीचड़ हटवाने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel