25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

होली पर्व को लेकर सोमवार को श्याम भक्तों ने शहर में निशान शोभायात्रा निकाली.

जमुई. होली पर्व को लेकर सोमवार को श्याम भक्तों ने शहर में निशान शोभायात्रा निकाली. निशान शोभायात्रा शहर के बोधबन तालाब स्थित रानी सती मंदिर से निकल कर शहर के पुरानी बाजार, थाना चौक, सब्जी मंडी, अटल बिहारी चौक, महाराजगंज, यूको बैंक चौक कचहरी चौक होते हुए पुनः रानी सती मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गयी. निशाना शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु श्याम की भक्ति में डूबे रहे. महिला पुरुष श्रद्धालु जय श्री श्याम के नारे लगाते रहे. निशाना शोभायात्रा में कलाकारों ने राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती, हनुमान व शिव गण के रूप धारण कर लोगों को श्याम गीतों पर झूमने पर विवश कर दिया. श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे, मेरे दिल में बस गये श्याम, जपो री माला री.. गीतों पर श्याम भक्त थिरकते नजर आये. निशान यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प भी बरसाये. इस दौरान पूरा माहौल श्याम मय हो गया. निशान शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला तथा बच्चे शामिल थे.

जूस व पानी पिलाकर किया गया श्रद्धालुओं का स्वागत

फाग महोत्सव को लेकर सोमवार को श्याम भक्तो द्वारा निकाले गये निशान शोभायात्रा का महाराजगंज स्थित माखनभोग द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान निशान शोभायात्रा में शामिल श्याम भक्तो को जूस और पानी पिलाया गया. माखनभोग के द्वारा किये गये स्वागत से श्याम भक्त गदगद दिखे. मौके पर माखनभोग के बिक्की कुमार, कुश कुमार, रवि कुमार, बिनोद कुमार, लव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. फाग महोत्सव के अवसर पर निशान शोभायात्रा के बाद देर शाम बोधबन तालाब स्थित रानी सती मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. इस दौरान श्याम भक्तो ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों का आंनद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें