22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाझा पुलिस ने बाराजोर व घोरिकबा से मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बाराजोर और घोरिकबा गांव से पुलिस ने रविवार को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित कट्टा, कारतूस, बैरल, हथियार बनाने के पार्ट्स और मशीनें बरामद की गयी.

भारी मात्रा में अर्धनिर्मित कट्टा, कारतूस, बैरल, हथियार बनाने के पार्ट्स व मशीनें बरामद झाझा. थाना क्षेत्र के बाराजोर और घोरिकबा गांव से पुलिस ने रविवार को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित कट्टा, कारतूस, बैरल, हथियार बनाने के पार्ट्स और मशीनें बरामद की गयी. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य कारीगर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान बाराजोर निवासी जमीर अंसारी के पुत्र मो शाहिद आलम और घोरिकबा निवासी सबरुद्दीन अंसारी का पुत्र मो इजराइल हक उर्फ छोटू अंसारी के रूप में की गयी. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. छोटू अंसारी पर कई मामले दर्ज हैं, इनमें थाना कांड संख्या 348/18 और 157/25 शामिल हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिलने पर एसपी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया था. कार्रवाई में जिला असूचना इकाई प्रभारी सह मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, जिला सूचना इकाई के आलोक कुमार, पदाधिकारी अरविंद कुमार, दीपक कुमार, गोविंद कुमार दास, क्षेत्रराम, धर्मेंद्र कुमार सिंह, चंदन कुमार, पीटीसी सिपाही मनोज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस का मानना है कि आगामी चुनाव को देखते हुए हथियारों का निर्माण और सप्लाई तेज़ी से किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel